कोटा में मुख्यमंत्री सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे

whatsapp image 2023 09 12 at 20.03.50

-कृष्ण बलदेव हाडा –

kbs hada
कृष्ण बलदेव हाडा

कोटा। राजस्थान के मंत्रिमंडल की बुधवार को कोटा में होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कल कोटा आने का कार्यक्रम आंशिक संशोधन के साथ यथावत रहेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंगलवार को कोटा में चंबल रिवर फ्रंट के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेना था, लेकिन श्री गहलोत ने आज तड़के अपरिहार्य कारणों से आने में असमर्थता जता दी थी लेकिन उन्होंने यह कहा था कि बुधवार को होने वाले कार्यक्रम यथावत रहेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के अनुसार बुधवार की सुबह 9:30 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर प्रातः 10:15 बजे कोटा पहुंचेंगे और यहां ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और रात्रि विश्राम कोटा में ही करेंगे।
हालांकि कोटा में बुधवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक को रद्द कर दिया गया है लेकिन कई मंत्री अभी भी कोटा में बने हुए हैं और वह कल होने वाले ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम सहित शाम को प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। कई आयोगों के अध्यक्ष भी अभी कोटा में ही है और कल के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments