
नई दिल्ली। नई दिल्ली के द्वारका इलाके में एक छात्रा पर बाइक सवार युवक ने एसिड से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छात्रा पर एसिड से हमले की घटना से सनसनी फैल गई है। दिल्ली के लोगों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने आरोपियों को सबके सामने फांसी की सजा देने की मांग की है। अपने ट्विटर हैंडल पर गंभीर ने लिखा है कि हमें इन जानवरों में डर पैदा करना होगा। द्वारका में स्कूल की लड़की पर तेजाब फेंकने वाले लड़के को समाज के सामने फांसी देने की जरूरत है।
दिल्ली के द्वारका इलाके में हुई एसिड अटैक की घटना को लेकर महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। दिल्ली महिला आयोग ने एसिड हमले की घटना के बाद एसिड की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट मांगने के लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी किया है.