-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पूर्वी-मध्य रेलवे के धनबाद (बिहार) रेल मंडल में कुछ इंटरलॉकिंग संबंधी कार्य के कारण कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी यात्री गाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्वी-मध्य रेलवे (ईसीआर) के धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, टोलरा एवं राझुरा स्टेशनों पर 15 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक प्री-नॉनइंटरलॉकिंग तथा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय किया गया है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मार्ग परिवर्तित की जाने वाली गाड़ियों में शामिल गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक नामित तिथि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनो दिशाओं में कटनी मुड़वारा-सिंगरौली-चोपन-गढ़वा रोड-बरकाना-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं दीन दयाल उपाध्याय- गया –गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी होकर जायेगी ।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक तथा गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 19 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनो दिशाओं में कटनी मुड़वारा-सिंगरौली-चोपन-गढ़वा रोड-बरकाना-चन्द्रपुरा-धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं दीन दयाल उपाध्याय- गया–धनबाद होकर जायेगी।