dhakad jagdeep

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा।राजस्थान में कोटा के वकीलों ने भी वरिष्ठ अधिवक्ता और पश्चिमी बंगाल के पूर्व राज्यपाल श्री जगदीप धनकड़ के आज 6 अगस्त को देश के उप राष्ट्रपति चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि बरसों तक राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बैंच में वकालत कर चुके श्री जगदीप धनकड़ के एक अभिभाषक के रूप में कोटा के कुछ  वरिष्ठ अभिभाषकों से नजदीकी संबंध रहे हैं जिनमें मरहूम अब्दुल सत्तार का नाम प्रमुख रूप से गिनाया जा सकता है। कुछ अवसरों पर उनका कोटा आवागमन भी हुआ है। जयपुर में भी आज राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में श्री धनकड़ के इस पद पर चुने जाने पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई। बार के सदस्यों ने बहुत खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाई दी। अधिवक्ता परिषद सदस्यों ने इस निर्वाचन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सभी के लिए गौरव का क्षण है कि हमारी बार का एक सदस्य आज उपराष्ट्रपति बना है। उन्होंने इस मौक़े पर श्री धनखड को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

गौरवशाली क्षण

राजस्थान हाईकोर्ट कर्मचारी संघ ने भी श्री धनखड के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जयपुर के लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण है। श्री धनखड़ बहुत ही मेहनती और एक आम आदमी की भी वकालत करने में उन्हें गर्व महसूस होता था। वह आम आदमी के वक़ील रहे प्रत्येक कार्य को बहुत शिद्दत के साथ करते थे और प्रत्येक व्यक्ति के एप्रोच में रहे। श्री धनखड को क़ानून की गहरी समझ है। कई वकीलों ने कहा कि वह अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें श्री धनखड़ के सानिध्य में काम करने का मौक़ा मिला है व अब वे देश के उपराष्ट्रपति चुने गए श्री धनखड जहां आम आदमी के वक़ील रहे वहीं उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता सलमान ख़ान, प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा तथा कई बड़े राजनेताओं, धन्नासेठों की भी वकालत की। साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्यस्थता के लिए भी जाने जाते रहे हैं और उन्होंने आम आदमी और ग़रीब के लिए बिना पैसे के भी पैरवी करने के लिए राजस्थान में प्रसिद्ध पाई।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे

श्री धनखड राजस्थान उच्च न्यायालय में एक दशक से भी अधिक समय तक वक़ालत की। वह वर्ष 1986 से 1987 तक राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने सैनिक स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने वकालत का फ़ैसला किया। उन्होने वर्ष 1979 में राजस्थान उच्चन्यायालय की जयपुर बेंच को वकालत के लिए चुना। वह राजस्थान बार कौंसिल के भी सदस्य रहे। वह राजस्थान उच्च न्यायालय की बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments