jila parishad

-सावन कुमार टॉक-

कोटा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती ममता तिवाडी़ की अध्यक्षता में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सभागार में बुधवार को पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सीईओ ने राज्य वित्त आयोग, केन्द्रीय वित्त आयोग योजना एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा करते हुए पंचायती राज योजनाओं के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की प्रगति मे गति लाने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की पंचायती राज  योजनाओं की प्रगति पर विशेष फोकस किया जाए । बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों के अतिरिक्त सहायक अभियन्ता एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

नरेगा योजना में औसत मजदूरी बढाने के निर्देश

पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करती ममता तिवाडी

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों की औसत मजदूरी राज्य स्तर पर निर्धारित जिले की मजदूरी 190 रुपये से अधिक हो इसे सुनिश्चित किया जावे। यह निर्देश जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती ममता तिवाड़ी ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र स्थित सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को दिए। बैठक को सम्बोधित करते. हुए उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप काम मांगने पर शत-प्रतिशत कार्यों में नियोजित करवाकर औसत मजदूरी उन्हें मिले इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत लाभ के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार व्यक्तिगत लाभ के कार्यों में निःशक्तजनो के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत करवाया जाना सुनिश्चितः करे, जिससे कि उन्हें लाभान्वित किया जा सके। सीईओ ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत लाभ के 25-25 कार्यो को स्वीकृत किया गया है। सीईओ ने यह भी बताया कि वर्षा ऋतु समाप्ति की ओर है ऐसे में श्रमिकों के नियोजन की स्थिति को देखते हुए मांग के अनुरूप कार्यो को स्वीकृत करवाया जाना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के लिए दिए निर्देश

जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती ममता तिवाड़ी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें और कार्यस्थल से एरिया ऑफिसर एप पर निरीक्षण को अपलोड करे। जिससे कि निरीक्षण के कार्यों को महत्व मिले।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments