
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नगालैंड में चुनावी रैली में कांग्रेस और इसके नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने तो यहां तक कह दिया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को टेलीस्कोप से भी नहीं देख सकेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने चुनावी रैली में घोषणा की कि नगालैंड में चुनाव के बाद एनडीपीपी.बीजेपी गठबंधन सरकार बनाएगा। यह राज्य की सभी समस्याओं का समाधान करेगा।

शाह ने कहा, कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, मैं तो समझ रहा हूं ये बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं है। ये बात कांग्रेस के नेता राहुल के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा ये बात देश की जनता के सामने की जा रही है। मगर मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं 2019 में भी आपने मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। नतीजा आपने देखा है। कांग्रेस पार्टी का विपक्ष का स्टेटस भी जाता रहा और जिस प्रकार की भाषा आज इस्तेमाल की गई है और देशभर से जनता में से जिस प्रकार के रिएक्शन आ रहे हैं, आप 24 का नतीजा देखिएगा राहुल जी, कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेगी। देश की जनता इसका हिसाब करेगी।
उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित तौर पर अपमान करते हुए देखे गए। इसी को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा।
क्या कहा था पवन खेड़ा ने
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। दरअसल पवन खेड़ा अडानी के मुद्दे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे, उस दौरान खेड़ा ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है। हालांकि इसके बाद वह रुके और अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है। ट्विटर पर #pawankhera ट्रेंड कर रहा है। हालांकि खुद को घिरता देख खेड़ा बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, वास्तव में भ्रमित हो गया कि यह दामोदर दास है या गौतम दास।

















