तमिलनाडु के राजनीतिक दल ईरोड विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा और पीएम मोदी को बना रहे निशाना

kamal haasan

-विष्णुदेव मंडल-

विष्णु देव मंडल

(चेन्नई निवासी स्वतंत्र पत्रकार)

चेन्नई। तमिलनाडु के ईरोड ईस्ट विधान सभा सीट पर आगामी 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे लेकिन यह सीट तमिलनाडु के सभी राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। तमिलनाडु सरकार के 2 दर्जन से भी अधिक मंत्री यहाँ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं जबकि यह सीट कांग्रेस पार्टी के लिए आवंटित है। कांग्रेस पार्टी के तमिलनाडु के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेस इलंगोवन यहाँ से उम्मीदवार बनाए गए हैं। एआईएडीएमके ने यहाँ से केएस तेनअरसु को मैदान में उतारा है। चुनाव प्रचार चरम पर है। दोनों गठबंधन के नेता आमजन को लुभाने के लिए मुकम्मल प्रयास कर रहे हैं।
दोनों गठबंधन दलों के नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं। जहाँ डीएमके और उनकी अलायन्स दलों के नेता डीएमके शासन की उपलब्धियां गिना रहे थे वहीं विपक्षी एआईडीएमके और भाजपा सरकार की नाकामियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
बतादें कि ईरोड उपचुनाव में जहाँ कांग्रेस चुनाव लड़ रही है वहीं भाजपा अपने सहयोगी एआईएडीएमके उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांग रही है? इस सीट पर एटीके, डीएमडीके अर्थात विजयकांत की पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। डीएमडीके की प्रेमलता भी अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांग रहे हैं तथा मौजूदा डीएमके सरकार पर प्रहार कर रहे हैं। डीएमडीके नेत्री प्रेमलता के मुताबिक डीएमके अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को प्रचार में उतारे हैं उनका कहना है की डीएमके इस चुनाव को जीतने के लिए करोड़ों रुपए कैश और बिरयानी बाटेंगे इसलिए सभी मंत्रियों को मैदान में उतार दिया ।ैं उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा आप बिरयानी के चक्कर में मत पड़े पैसे के बदले सोने का गहना मांगे।

dmk
यहां इस बात का उल्लेख करना जरूरी है की ईरोड ईस्ट सीट पर भाजपा ने उम्मीदवारी नहीं उतारा है और अभी डेढ साल बाद लोकसभा चुनाव होने हैं, बावजूद इसके उपचुनाव में भाजपा और मोदी सरकार पर हमले किए जा रहे हैं।
रविवार को मक्कल नीधी मैयाम प्रमुख फिल्म अभिनेता कमल हसन भी कांग्रेस पार्टी नेता इलांगोवन के प्रचार प्रसार में उतरे। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कांग्रेस पार्टी नेता इलांगोवन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ससभा को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में सांप्रदायिक पार्टी का प्रवेश हो चुका है उनका इशारा भाजपा की तरफ था। देश को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीतना जरूरी है। देश में एक ऐसी सरकार है जो संविधान विरोधी काम कर रही है। देश को धर्म के आधार पर बांट रहे हैं इसीलिए ऐसे तत्वों को तमिलनाडु में जमीन तैयार नहीं करने देना है। एमडीएमके नेता दुरै वाईको ने भी कांग्रेस उम्मीदवार इलांगोवन के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए इस बात का जिक्र किया की एआईएडीएमके का सहयोगी भारतीय जनता पार्टी है। पिछले कुछ वर्षों में भाजपा ने तमिलनाडु में दस्तक दे दी है। यह तमिलनाडु में भी मजहबी दीवार खड़ा करना चाहती है ऐसे में एआईएडीएमके उम्मीदवार केएस तेनअरसु को शिकस्त देना जरूरी है।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी जमकर पसीना बहाया। उन्होंने डीएमके पर प्रहार करते हुए आमजन से केएस तेनअरसु पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनहोंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि डीएमके ने जो चुनावी वादे किये थे उसे पुरा नहीं किया। इसमें निशुल्क बिजली देने के बात की थी लेकिन बिजली के दाम बढ़ा दिए। उन्होंने कृष्णागिरी में फौजी के मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज एक फौजी को डीएमके नेता और कार्यकर्ता जान से मार रहे हैं तो आमजन तमिलनाडु में कैसे सुरक्षित रहेंगे।
यहां उल्लेखनीय यह है की एआईएडीएमके से बाहर चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओपीएस और एएमके नेता टीटीवी दिनकरण एआईएडीएमके के समर्थन में उम्मीदवार तो वापस ले लिए लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान वह केएस तेनअरसु पक्ष में वोट नहीं मांग रहे हैं। दोनों नेताओं एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह दो पतियां के समर्थन में तो है लेकिन उम्मीदवार के समर्थन नहीं कर रहे हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि एआईडीएमके में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। नतीजा चाहे कुछ भी हो इरोड सीट राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments