
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही बैठक में पहुंचने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का दिल्ली में रोड शो हुआ है। पीएम मोदी का ये रोड शो तय कार्यक्रम के मुताबिक पटेल चौक से शुरू हुआ। करीब 15 मिनट तक चले इस रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ये रोड शो और बीजेपी की बैठक मायने रखती है। कहा जा रहा है कि इसी बैठक में पार्टी अपनी रणनीति बनाने जा रही है।
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर रहे हैं।
बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इस साल पार्टी को सभी 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को जीत के उदेश्य के साथ उतरना है।

















