
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
अरण्डखेडा। अरण्डखेडा में ग्राम सेवा सहकारी समिति भगवानपुरा की ब्रांच अरण्डखेडा व ग्रेडीग प्लान्ट का लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू,खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष पंकज मेहता,एंव एम डी सहकारिता विभाग बलविंदर सिंह गिल ने लोकार्पण किया।
लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा सहकारी समिति किसानों की अपनी संस्था है सभी किसानों को इसका सही लाभ मिले इसके लिए सहकारी समिति से जुड़े सभी किसानों को समय पर सहकारी समिति से लिए गए ऋण को समय-समय पर जमा करवाने में सहयोग करें।
सहकारिता विभाग एम डी बलविंदर सिंह गिल ने किसानों को अरण्डखेडा में ग्रेडीगं, क्लीनिंग, पेकिंग एंव गोदाम से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। क्षेत्रीय प्रबंधक इफको लालाराम चौधरी ने किसानों को नैनो युरिया एवं उन्नत कृषि के बारे में बताया। उन्होंने कहा बच्चों को कृषि से जुड़ी उन्नत खेती के बारे में जानकारी दे।
सहकारी समिति अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया सहकारी समिति से 1000 से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं जिसमें से 931 ऋणी व 100 अऋणी किसान है,यह लाडपुरा में सबसे बडी सहकारी समिति है, किसानों को समय पर ऋण,खाद बिज एंव दवाइयां व कृषि से जुड़े उपकरण , करवाना ही हमारा उद्देश्य है।
सहकारी समिति,1 करोड़ से ज्यादा खाद का विक्रय, किया गया साथ ही एग्रो ग्रेडीगं प्रोसेसिंग योजना के तहत किसानों की फसलों का 50 रू प्रति किवन्टल की दर से ग्रेडीगं की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे किसानों की फसल का मुल्य ज्यादा मिलेगा।
सहकारी समिति व्यवस्था पक अनिल कुमार प्रजापति ने सभी किसानो को गेहूं की फसल को ग्रेडीग करवाकर बेचने एवं कृषि से जुड़े हर काम सहकारी के माध्यम से करने को कहा। समिति को अपनी खुद की समिति समझकर समय पर ऋण का भुगतान कर समिति को सुचारू चलाने में सहयोग करें। इस दौरान किसानों को वर्ष 2021-22 के आय व्यय का ब्यौरा पढकर सुनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग राजस्थान सरकार पंकज मेहता,अध्यक्षता लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, विशिष्ट अतिथि सहकारिता विभाग एम डी बलविंदर सिंह गिल, सरपंच श्रीमती सीता देवी शर्मा का संचालन मण्डल के उपाध्यक्ष गौरीशंकर नागर,सदस्य हरिश शर्मा,रजत सुमन,बलराम नागर, हीरालाल नागर,हेमराज सुमन, ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मिनी बैंक संचालक रमेश सुमन पार्षद बबलु कसाना, समेत वर्तमान सहकारी समिति संचालक मण्डल के सदस्य एंव पुर्व संचालक मण्डल के सदस्य एंव 500 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया।

















