प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका और मिस्त्र के दौरे से स्वदेश लौटे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार तडके छह दिवसीय विदेश दोरे से स्वदेश लौटे। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य नेताओं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, हर्ष वर्धन, हंस राज हंस और गौतम गंभीर जैसे भाजपा नेता और दिल्ली से पार्टी सांसद ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया। मोदी ने अमेरिका और मिस्र के दौरे पर कई ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
यहां एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर चल रहे तमाम कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने देश के ताजा राजनीतिक हालातों समेत तमाम विषयों पर पीएम को जानकारियों से अवगत कराया।
गौरतलब है कि पीएम मोदी 20 जून को अमेरिका के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने 21 जून को संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसके बाद पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे, जहां उनके सम्मान में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्राइवेट डिनर का आयोजन किया था। पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान अमेरिकी संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments