नई दिल्ली। राष्टीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दक्षिण कश्मीर में टेरर फंडिंग मामलों में छापेमारी है। एनआईए ने यह छापे अनंतनाग, शोपियां तथा पुलवामा में मारे हैं। छापे आतंकी फंडिंग और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मामलों से संबंधित हैं। छापे के दौरान जमात-ए-इस्लामी से जुड़े अधिकांश लोगों के घरों को सर्च किया जा रहा है।
एनआईए की टीम ने शोपियां जिले के वाची एरिया में रेड की है। पुलवामा जिले के नेहमा, लिट्टर और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में रेड चल रही है। एनआईए की एक टीम अनंतनाग के अचवल जिले में भी पहुंची है, जहां रेड अभी शुरू होनी है।
ब्रेकिंग न्यूज: दक्षिण कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी
Advertisement

















