
शिक्षा, ऊर्जा, रक्षा, व्यापार समेत कई मोर्चों पर बढेगा सहयोग
-द ओपिनियन-
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। वे बुधवार को भारत आए थे। अल्बनीज की भारत यात्रा से पहले जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री भी शामिल हुए। इतने कम समय के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया दो प्रमुख नेताओं के भारत यात्रा पर आना साफ दर्शाता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने द्विपक्षीय रिश्तों को कितनी अहमियत दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात की और आपसी सहयोग के विभिन्न मसलों पर दोनों पक्षों में बातचीत हुई।
गुरुवार को अल्बनीज और पीएम मोदी ने क्रिकेट के मैदान से दोनों देशों के रिश्तों की प्रगाढता संदेश दिया। वस्तुतः यह रिश्तों को सीधे आमजन से जोड़ने की कवायद थी। अहमदाबाद के क्रिकेट मैदान से अल्बनीज मुंबई पहुंचे जहां उन्होंने आईएनएस विक्रांत का दौरा किया। यानी उनकी यात्रा के कई आयाम हैं। यहीं मुुंबई में अल्बनीज ने कहा कि उनका देश अगली बार नौसैनिक अभ्यास मालाबार की मेजबानी करेगा। मालाबार अभ्यास में भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं शामिल होने लग गई हैं। यानी इस अभ्यास में क्वाड की झलक मिलने लग गई है। इसलिए यह काफी अहम हो गया है। दोनों देशों के बीच शिक्षा, ऊर्जा, रक्षा, व्यापार समेत कई मसलों को लेकर समझौते भी हुए। बाद में संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेस मे पीएम मोदी ने कहा कि हमने सुरक्षा सहयोग के बारे में बातचीत की और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी विस्तार से बातचीत हुई।
हिंदू मंदिरों पर हमले का मसला उठाया
पीएम मोदी ने बातचीत में हाल में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हुए हमलों पर चिंता जताई और पीएम अल्बनीज के साथ विस्तार से इस मसले पर चर्चा की। पीएम मोदी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने इस पर और मजबूती से काम करने की बात कही है। पीएम अल्बनीज ने भारतीय समुदाय की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सोलर एनर्जी में भी साथ मिलकर काम कर रहे है। दोनों ही देश क्वाड ग्रुप के सदस्य हैं. ऑस्ट्रेलियाई के प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और मैं हमारे महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इस साल इसे अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे।
भावभीना स्वागत
इससे पहले अल्बनीज का शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्टपति भवन में स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अल्बानीज ने भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे दोस्त हैं और पार्टनर भी हैं। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीएम अल्बानीज से मुलाकात की। इस प्रकार दोनों देशों ने क्रिकेट के पिच से दोस्ती को नया आयाम दिया।