मुख्यमंत्री गहलोत कोटा प्रवास के बाद जयपुर लौटे

whatsapp image 2023 09 14 at 14.05.51

-कृष्ण बलदेव हाडा –
कोटा। राजस्थान के अशोक गहलोत, गुरूवार दोपहर को हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी उनके साथ जयपुर रवाना हुए।
हवाई अड्डे पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल,पूर्व मंत्री और कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, सहित कोटा जिले के प्रमुख पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर श्री गहलोत को विदाई दी।
श्री गहलोत बुधवार को कोटा आये थे और उन्होंने कोटा में झालावाड रोड स्थित बंद पड़े कारखाने इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड की पुरानी आवासीय कॉलोनी में विकसित किए गए ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। श्री गहलोत ने ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण करने के बाद बुधवार को कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भाग लिया। स्टेडियम में उनका जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम था, लेकिन जनसभा आयोजित नहीं की गई।
श्री गहलोत ने आज जयपुर रवाना होने से पहले शंभूपुरा गांव में कोटा के लिए प्रस्तावित नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जमीन का अवलोकन किया और अधिकारियों के साथ प्रस्तावित हवाई अड्डे के नक्शे को देखा और राज्य सरकार के प्रयासों की समीक्षा की। राज्य सरकार ने इस ग्रीन एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को कोटा नगर विकास न्यास की ओर से निशुल्क जमीन उपलब्ध करवाई है।
इसके पहले श्री गहलोत ने अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी और सांगोद से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर के गुमानपुरा स्थित निज आवास भीम निवास में जाकर मुलाकात की और बाद में उन्हें अपने साथ लेकर शंभूपुरा पहुंचे थे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments