
-लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा सांसद को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी
-विपक्षी दलों में रोष, रमेश बिधूड़ी के निलंबन की मांग
नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा गुरुवार देर शाम लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए हिंदी में अभद्र और सांप्रदायिक रूप से आरोपित अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जिससे राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। हालांकि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी कि अगर ऐसा व्यवहार दोहराया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा, विपक्षी सांसद अपनी मांग पर अड़े हैं कि बिधूड़ी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए। जैसे ही तूफान शुरू हुआ, भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि सदन में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई असंसदीय भाषा के लिए उन्हें पार्टी से निलंबित क्यों नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
बसपा सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मांग की कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ सदन में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मामला विशेषाधिकार समिति को सौंपा जाए। दानिश अली ने मामले की तत्काल जांच की मांग की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत सदन में बिधूड़ी के व्यवहार के लिए खेद व्यक्त किया था। अधिकारियों ने कहा कि बिधूड़ी की टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए, बिरला ने दक्षिण दिल्ली से लोकसभा सदस्य को भविष्य में ऐसा व्यवहार दोहराया जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा में बिधूड़ी की टिप्पणी संसद के सभी सदस्यों का अपमान है। बिधूड़ी को उनकी टिप्पणी के लिए लोकसभा से निलंबित किया जाना चाहिए। सीपीआई एम ने बिधूडी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
तृणमूल कांग्रेस सदस्य महुआ मोइत्रा ने एक्स पर कहा, मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है। अधिकांश को अब इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता। नरेंद्र मोदी ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर भय की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री से बिधूडी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
बिधूड़ी ने गुरुवार रात चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान अली पर निशाना साधते हुए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। दानिश अली ने बिरला को खिले पत्र में कहा कि मैं आपको लोकसभा में चंद्रयान सफलता पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए भाषण के संबंध में गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं। दानिश अली ने बिऱला को लिखे पत्र में कहा, अपने भाषण के दौरान, उन्होंने बिधूडी ने मेरे खिलाफ बेहद गंदे, अपमानजनक अपशब्द कहे जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं।
बीएसपी सांसद ने पत्र में बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों का जिक्र किया है।
अली ने कहा, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और तथ्य यह है कि अध्यक्ष के रूप में आपके नेतृत्व में नए संसद भवन में यह हुआ। इस महान राष्ट्र के अल्पसंख्यक सदस्य और एक निर्वाचित संसद सदस्य के रूप में मेरे लिए वास्तव में हृदय विदारक है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बसपा सांसद ने कहा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को जांच और रिपोर्ट के लिए विशेषाधिकार समिति को भेजें।
उन्होंने कहा, किसी अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही एकमात्र तरीका है ताकि हमारे देश का माहौल और खराब न हो। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले की जांच का आदेश देने की कृपा करें।