
डलास। राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर पहुंच गए। उनका डलास में भारतवंशियों ने जोरदार स्वागत किया है। राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर भी लोगों से मुलाकात करेंगे जैसे वह भारत में भारत जोडो यात्रा और न्याय यात्रा के दौरान मिलते थे। वह प्रवासी भारतीयों से चर्चा करेंगे और भारत के बारे में उनके सुझाव भी सुनेंगे। वह प्रेस कांफ्रेंस में सवालों का जवाब भी देंगे। क्योंकि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर हैं इसलिए अंतरराष्टीय घटनाक्रम पर उनके विचार अहम होंगे।
भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने शनिवार को एक वीडियो बयान में बताया था कि राहुल गांधी का यह तीन दिवसीय दौरा 10 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान वह वाशिंगटन डीसी और डलास में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें टेक्सास विश्वविद्यालय का दौरा भी शामिल है।
डलास में वे टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षाविदों के साथ बातचीत करने के साथ ही स्थानीय समुदाय से भी मिलेंगे। इस यात्रा में एक बड़ी सामुदायिक सभा, टेक्नोक्रेट के साथ बैठकें और डलास क्षेत्र के नेताओं के साथ रात्रिभोज भी शामिल होगा।