
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के शैक्षणिक आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा तत्पर है। सरकार ने गरीब उपेक्षित वर्गों के लिए अनेक योजनाएं चलाकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया है।
श्री धारीवाल ने रविवार को बालिता में रैगर समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा,आपसी भाईचारा एवं एकता आवश्यक है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को शिक्षित बनकर देश की सेवा में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षित व संगठित समाज ही आगे बढ़ता है, इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को नई दिशा मिलती है।
श्री धारीवाल ने समाज के पदाधिकारियों के बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग पर कहा कि पिछले कार्यकाल में उनके द्वारा बालक छात्रावास को जमीन आवंटित की गई थी, इस बार राज्य सरकार के नियमों के तहत रिजर्व प्राइस का 30 प्रतिशत राशि जमा कराने पर रैगर समाज की बालिकाओं के लिए भी छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटित की जाएगी। उन्होंने समाज के युवाओं को आसपास जमीन तलाश करने एवं शैक्षणिक विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन के बाद बालिका शिक्षा के महत्व को देखते हुए 10 लाख रुपये विधायक कोष से छात्रावास निर्माण के लिए देंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी अमित धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि शहर में प्रत्येक वार्ड में चल रहे विकास कार्यों से आम लोगों को मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है। शहर में 35 सौ करोड़ से अधिक के कार्य पूर्ण होने से कोटा पर्यटन के क्षेत्र में देश विदेश में पहचान बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के साथ ही प्रत्येक कॉलोनी में आधारभूत विकास कार्यों को सरकार तेजी से पूरा कर रही है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एस. जेलिया ने सरकार कीओर से कोटा शहर में कराए गए विकास कार्यों के लिए को अतुलनीय बताते हुए कहा कि कोटा पहले औद्योगिक नगरी फिर शैक्षणिक नगरी अब पर्यटक नगरी के रूप में देश भर में पहचान बना रहा है, यह सब स्वायत्तशासन मंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा की जागृति के लिए आगे आने का आह्वान किया इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसपी दुलारा, डॉ. बंसीवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं युवाओं की उपस्थिति रही।

















