
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कार्तिक पूर्णिमा के बाद बुधवार नौ नबंबर से अगहन (मार्गशीर्ष) का माह शुरू हो गया। सर्दी के चार माह के इस पहले दिन सुबह कोहरे की धुंध ने घेर लिया। कोहरे के बीच खेतों में और पौधों तथा फूलों पर ओस की नमी महसूस हुई। आसमान में छाए बादलों और धूल के बीच सूरज की चमक हल्की नजर आई। ऐसा लगा कि सूरज भी अलसाया हुआ है। सुबह की हवा में हल्की झुरझुरी महसूस हुई।
Advertisement

















