
-अखिलेश कुमार-

(फोटोग्राफर एवं पत्रकार)
कोटा। हाडोती विशेषकर कोटा संभाग प्राकृतिक और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर है। वर्ष पर्यन्त पानी से लबालब रहने वाली चंबल नदी और मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व जैसे स्थल इसमें चार चांद लगाते हैं। पर्यटकों के लिए यहां देखने को बहुत कुछ है। एक ओर नैसर्गिक सौंदर्य है तो दूसरी ओर अपार पुरा संपदा का भंडार और ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के स्थल हैं। फोटोग्राफर और पत्रकार अखिलेश कुमार ने आज ऐसे ही कुछ प्राकृतिक स्थलों को अपने कैमरे में कैद किया है।

Advertisement


















इन्टरनेट के युग में जब दुनिया सिमट कर एक चेम्बर में आ गई है ऐसे में कालजयी राम कथा की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। भारत के अत्याधुनिक शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में अश्विनि माह में जगह जगह रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है। यह है सनातनी आस्था के मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श और रामराज्य के स्वर्ण काल की गाथा का महत्व।