magarmacha

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान में कोटा नगर निगम (उत्तर) के वार्ड 42 स्थित काला तालाब में दो जुलाई की देर रात भारी भरकम मगरमच्छ कॉलोनी में घुस से दहशत पैदा हो गई जिसे आज सुबह पकड़ कर सुरक्षित नदी में छाेड़ा गया।
कोटा के काला तालाब क्षैत्र में कल रात सड़क पर मगरमच्छ को घूमता देखे जाने के बाद वहां के निवासियों में हड़कम्प मच गया। मगरमच्छ को देख करलोगों के शोर मचाने एवं वाहनों की आवाजाही के कारण मगरमच्छ पास ही नाले में घुस गया।
इस बारे में आज सुबह स्थानाय लोगों के सूचना वन विभाग को दिये जाने के बाद वन विभाग व चिडिय़ाघर की टीम मौके पर पहुंची व करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पतड़ा गया जिसे पहले चिडिय़ाघर लाया गया और वहां पर उसका मेडिकल चेकअप के बाद इसे सुरक्षित चम्बल नदी में छोड़ा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कल देर रात 11 बजे सड़क पर मगरमच्छ घूमता हुआ दिखाई दिया जो आज सुबह सरकारी डिस्पेंसरी के पास नाले में पट्टियों के छुपा हुआ था। पकड़ कर नदी में छोड़े गये मगरमच्छ की लम्बाई करीब 6.5 फीट एवं वजन 90 किलो था।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments