
-अखिलेश कुमार-
(पत्रकार एवं फोटोग्राफर)
चंबल नदी के किनारे बसा कोटा विविधताओं से भरपूर है। एक ओर चंबल में अथाह जल है तो इससे निकली वितरिकाओं से हजारों हैक्टेयर कषि भूमि सिंचित होती है। इसी वजह से चहुँ ओर हरियाली भी है। हालांकि कांक्रीट के जंगलों ने शहर के अंदर की प्राकृतिक सुंदरता को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है लेकिन शहर के बाहरी इलाके में हरियाली अभी भी मौजूद है। इसी वजह से यहां भांति-भांति के पक्षी और जीव जंतु, पौधे और पुष्प देखने को मिलते हैं। ऐसे ही एक स्थान पर बैठी खूबसूरत तितली को कैमरे में कैद किया अखिलेश कुमार ने।

















