
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा-बूंदी मार्ग पर कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़गांव पुलिस चौकी के सामने से आज शाम एक युवक गोपाल बंजारा(32) को 200 ग्राम अवैध तरल अफीम सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कुन्हाडी पुलिस ने आज कोटा-बूंदी मार्ग पर बड़ गांव पुलिस चौकी के सामने आकस्मिक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान बूंदी की ओर से एक युवक मोटरसाइकिल से आता हुआ नजर आया। पुलिस ने जब से रोकना चाहा तो वह नाकाबंदी को तोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी मोटर साइकिल से बंधे बैग की तलाशी ली तो उसमें पॉलीथीन के एक थैली से 200 ग्राम अवैध अफ़ीम बरामद हुई। बाद में पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम बूंदी जिले के थाना तालेड़ा क्षेत्र के जाखमूंड़ गांव निवासी गोपाल बंजारा (32) बताया।
श्री शेखावत ने बताया कि पुलिस ने उसकी मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है। कुन्हाड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसेअपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे अफीम के स्त्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।
















