श्री कृष्ण की रास लीला से भाव विभोर हुए श्रद्धालु

.6

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)

कोटा। रासलीला भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रही हैं। तीन से चार दशक पूर्व तक रासलीला मंडलियां श्रद्धालुओं को कृष्ण की लीला से सरोबार करने के लिए हर शहर में रास का प्रदर्शन करती थीं।

.1

आम तौर पर मंदिर परिसर या किसी मोहल्ले के चौक में इनका आयोजन होता था और सभी स्त्री पुरूष घर के काम काज से फ्री होने के बाद रासलीला का आनंद लेते थे। आमतौर पर ये रासलीला मंडलियां ब्रज क्षेत्र से आती थीं।

 

.2

तब बताया जाता था कि सैकडों की संख्या में रास मंडलियां है ंजो पूरे देश में कृष्ण लीला से भक्तों को रूबरू कराती हैं। समय के साथ न लोगों के पास इतना वक्त रहा कि वे इन आयोजनों को देखते और आधुनिक तकनीक में भी यह मंडलियां पिछड गई।

.5

अब स्थिति यह है कि दशहरा मेला जैसे आयोजनों के समय ही रासलीला देखने का मौका मिल पाता है। दशहरा मेला में भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला ने कला के रसिकों और श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया।

 

.9 (2)

फोटो जर्नलिस्ट ने दशहरा मेला में आयोजित रासलीला के दृश्यों को अपने कैमरे से खूबसूरती से चित्रों में उतारा है।

.9

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
D K Sharma
D K Sharma
2 years ago

बहुत सुंदर। मैं इस रास लीला को देखने से चूक गया।

Neelam
Neelam
2 years ago

बचपन में शहर में रासलीला मंडली आती थीं जो प्रमुख प्रमुख स्थानों पर आयोजन करते थे।देखकर आनंद विभोर हो जाते थे।उस समय की बात ही अलग थी।