
– अशोक सिंह ने झटके 5 विकेट
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान् में आयोजित सीनियर वर्ग की कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता मंे गुरूवार को कोटा ने झुंझुनू 40 रन से हरा दिया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि आज मैच बारिश के कारण निर्धारित 50 ओवर के बजाय मैच 32-32 ओवर में करवाना तय किया गया। जिसमें कोटा के कप्तान कुणाल सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोटा की टीम ने निर्धारित 32 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये। कोटा की ओर से सर्वाधिक कप्तान कुणाल सिंह ने 50, राहुल भट्ट ने नाबाद 45 व रजत चौधरी ने नाबाद ताबड़तोड़ 36 रनो का योनदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झुंझुनू की पूरी टीम 22.4 ओवर मे 139 रन पर ऑल आउट हो गयी। कोटा की ओर से शानदार गेन्दबाजी करते हुए अशोक सिंह ने 5, सचिन मालव व अनस मलिक ने 2-2 व पायलट सिंह ने 1 विकेट लिया
Advertisement