
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। चंबल नदी में क्रूज़ संचालन के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर ओपी बुनकर के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई जिसमें परियोजना की डीपीआर बनाने के संबंध में विचार विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने कंसलटेंट संस्था एसआईटीई के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श में निर्देश दिए की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मार्च 2023 से पूर्व क्रूज़ संचालन शुरू कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि डीपीआर बनाते समय सभी पक्षों पर गहराई से दूरदर्शिता के साथ विचार-विमर्श किया जाए। इस तरह की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाए जिसमें इको डेवलपमेंट का विशेष ध्यान रहे। संबंधित विभागों, विशेषरूप से वाइल्डलाइफ से संबंधित अनुमतियां प्राप्त कर ली जाएं। ऐसे प्रयास हों कि ईकोटूरिज्म और जैव विविधता का संरक्षण करते हुए यह परियोजना क्रियान्वित हो सके और अधिकाधिक पर्यटक आकर्षित हो सकें। उन्होंने इसके साथ ही जिले में वाटर स्पोर्ट्स और जल आधारित विविध रोमांचक टूरिज्म गतिविधियों के बढ़ावे के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, उप निदेशक पर्यटन विकास पाण्ड्या, अधीक्षण अभियंता केडी अंसारी एवं संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

















