मोबाइल पर क्लिक करते ही मिलेगी खेती के तरीकों की जानकारी

whatsapp image 2023 03 15 at 21.37.15

— राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया राज किसान सुविधा ऐप

-सावन कुमार टांक-

sawan kumar tank
सावन कुमार टॉक

कोटा। राजस्थान सरकार ने खेती और किसानी से जुड़ी तमाम योजनाओ की जानकारी किसान को उपलब्ध कराने के लिए राज किसान सुविधा मोबाइल ऐप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाॅन्च किया है। इसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं कृषि विपणन योजनाओं की जानकारी, पात्रता जांचने व आवेदन करने, खराबा सूचित करने, मौसम,नर्सरी, हेल्पडेस्क जैसी अनेक सुविधाएं हैं ।इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

अतिरिक्त निदेशक कृषि कोटा संभाग पी के गुप्ता ने बताया कि राज्य के किसान इन योजनाओं का फायदा भी उठा रहे हैं. सरकार के कृषि विभाग ने राज किसान साथी पोर्टल की शुरूआत की थी, लेकिन अब सरकार पोर्टल के अलावा खेती से जुड़ा एक ऐप भी लाने जा रही है। इस ऐप के माध्यम से किसान राज्य सरकार की कृषि, उद्यान और पशुपालन से जुड़ी तमाम योजनाओं के बारे में मोबाइल पर जान सकेंगे और साथ ही उन योजनाओं से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस ऐप पर पोर्टल की तरह ही सारी योजनाओं की जानकारी होगी. ऐप डेवलप करने के बाद पहले चरण में कृषि विभाग ने कृषि और उद्यान विभाग की योजनाओं को अपलोड किया है। वहीं, दूसरे चरण में राज किसान सुविधा ऐप पर पशुपालन विभाग की योजनाओं को अपलोड किया जाना है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज किसान सुविधा ऐप को किसान अपने किसी भी एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड कर इस परअपना पंजीकरण कर उपयोग कर सकते हैं

ई-मित्र या दफ्तरों के पास जाने से मिलेगा छुटकारा
===============
इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा किसानों को यह है कि इससे ही किसानों को सारी योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं का फायदा लेने के लिए उन्हें दफ्तर और ई-मित्र के यहां नहीं जाना पड़ेंगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप में किसी भी सर्विस के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

खराब फसला की सूचना
=================
राज किसान सुविधा ऐप के माध्यम से किसान ओलावृष्टि, बारिश और शीतलहर से फसलों को होने वाले नुकसान की शिकायत फसल बीमा कंपनी को सीधे तौर पर की जा सकती है. इसके लिए ऐप में फसल बीमा का लिंक भी जोड़ा गया है. ऐप के जरिए किसानों को फसल बीमा क्लेम, प्रीमियम और अन्य संबंधित सूचनाएं एक ही जगह मिल पाएंगी.
किसान इस ऐप से कृषि विभाग की योजनाओं की सूचना और आवेदन के अलावा फसलों में होने वाले रोग, उससे बचाव, फसल के भंडारण व्यवस्था की जानकारी भी मिल सकेगी. किसान फसलों में लगने वाले रोग और मौसम के प्रकोप से बचाव के बारे में भी ऐप के जरिए जान सकेंगे. इसके साथ ही अलग-अलग फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी भी इस ऐप पर मिल सकती है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments