वृक्ष बचाओ -पर्यावरण बचाओ अभियान

whatsapp image 2025 01 15 at 13.23.47

बारां।शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन को अनेक स्थानों से प्राप्त हो रहे सहयोग के साथ किशनगंज ब्लाक स्थित बड़ौदिया गांव में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन जनजागृति समिति के तत्वावधान मे ग्रामीण लोगों में वृक्ष बचाओ -पर्यावरण बचाओ के तहत पेड के संरक्षण और उनको कटने से बचाने का अभियान चलाया गया है। शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन में शामिल मुकेश सोनी ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार बारां जिले के शाहबाद वन क्षेत्र में विकास के नाम पर हजारों लाखों पेड़ों की बलि चढ़ाना चाहती है। जहां एक तरफ तो केन्द्र सरकार और राज्य सरकार अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने,उनका संरक्षण करने और पर्यावरण संरक्षण की बात करती है, वहीं अब दूसरी ओर यहां शाहबाद वन क्षेत्र के पेड़ों की कटाई करने पर तुली हुई है।
पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन जनजागृति समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस आंदोलन को लेकर श्री राधा गोविन्द स्मृति संस्थान बारां के अध्यक्ष और समिति के सदस्य मुकेश सोनी के तत्वावधान में यह जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों को इन निर्जीव और निरीह पेड़ों को कटाई रोकने हेतु सचेत किया जा सकेगा।
पर्यावरण संरक्षणप्रेमी सत्यनारायण शर्मा, तरूण कुमार मित्तल, पीयूष गुप्ता, योगेन्द्र शर्मा, सुरेश कुमार सुमन, महेंद्र नागर, रामकेश मीणा, बृजेश शर्मा समेत हजारों सामाजिक कार्यकर्ता इसके लिए एक व्यापक मुहिम चला रहे हैं, जिससे इन पेड़ों को कटने से बचाव किया जा सकेगा।
शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन को सहयोग देने वालों में शामिल होने के लिए कई गांवों के लोगों का सहयोग मिल रहा है। मुकेश सोनी ने बताया कि बड़ौदिया, रानीबड़ौद,किशनगंज,जलवाड़ा, इत्यादि गांवों कस्बों से आंदोलन को सहयोग मिल रहा है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments