
कोटा. देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के काॅलेजों की 7859 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के द्वितीय एवं अंतिम राउण्ड का सीट आवंटन आज 3 नवंबर को जारी किया जाएगा। विधार्थी जिन्हे दूसरे राउंड में प्रथम बार किसी भी कॉलेज का आवंटन होगा उन्हें 5 नवंबर शाम 5 बजे तक सीट स्वीकार्य फीस जमाकर,आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
——-
फाइनल प्रवेश की जानकारी आवंटित कॉलेज की वेबसाइट से लेनी होगी
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने सीएसएबी काउन्सलिंग दूसरे राउंड में जिस एनआईटी-ट्रिपलआईटी का आवंटन होगा उन्हें उस आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर आगे की फाइनल प्रवेश प्रक्रिया की समस्त जानकारी प्राप्त करनी होगी साथ ही सभी स्टूडेंट्स को 4 से 9 नवंबर के मध्य फाइनल प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अपने अपने आवंटित कॉलेजो की वेबसइट पर जाकर शेष फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों को जानकारी प्राप्त करनी होगी। क्योकि अलग अलग कॉलेजो को आवंटित ब्रांचो की अनुसार ही अलग अलग दिनों पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। जिन स्टूडेंट्स को जोसा की सीट मिली थी यदि सीएसएबी काउन्सलिंग में किसी नए कॉलेज का आवंटन नहीं होता है तो इनकी जोसा में मिली सीट ही पुनः आवंटित हो जाएगी। इन विद्यार्थियों की जोसा काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट असेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस आवंटित काॅलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी।
——-
ये होगा रिफंड नियम
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा में अपनी सीट विड्रॉअल या केन्सिल करवा ली एवं जिन विद्यार्थियों ने सीएसएबी में पहली बार भाग लिया था इन विद्यार्थियों को यदि किसी भी सीट का आवंटन नहीं होता है, तो उन्हें 3000 रूपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होनें जोसा काउंसलिंग में भाग लेने के बाद के बाद सीएसएबी के प्रथम राउंड में आवंटित सीट को सर्रेंडर कर दूसरे राउण्ड में भाग लिया है और उन्हें किसी भी सीट का आवंटन नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में 6 हजार रूपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिन्होंने मिली सीट को सर्रेंडर कर दूसरे राउण्ड में भाग ही नहीं लिया उन्हें भी 6 हजार रूपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। यदि विद्यार्थी द्वितीय राउण्ड सीट आवंटन में मिली हुई सीट छोड़ता है तो उसे किसी भी फीस का रिफण्ड नहीं होगा।