राहुल से बड़ा न कोय

खड़गे ने की तस्वीर साफ-- राहुल के नेतृत्व में लाएंगे गैर भाजपा सरकार

kharge and rahul
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे। फाइल फोटो

-द ओपिनियन-

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत इन दिनों तेलंगाना में है। राहुल धीरे-धीरे अपने यात्रा पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। उनके लिए यात्रा अब लगता है राजनीतिक पूंजी बनती जा रही है। मंगलवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा में शामिल हुए। यात्रा शुरू होने केे बाद खड़गे पहली बार यात्रा में पहुंचे और एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर भाजपाई सरकार देगी। साथ ही खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन पर ‘हर दिन झूठ फैलाने‘ का आरोप लगाया, जो लंबे समय में देश को बर्बाद कर सकता है। राहुल गांधी को लेकर खड़गे का सुर यह बात साफ करने के लिए पर्याप्त है कि राहुल गांधी आज भी पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं। सारी पार्टी उनके पीछे है और हम उनके नेतृत्व में गैर भाजपा सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। खड़गे ने पहली बार पार्टी के किसी सार्वजनिक मंच से यह बात कही है। वह कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले भी यह बात साफ कर चुके थे कि यदि वह इस पद पर निर्वाचित होते हैं तो गांधी परिवार से सलाह मशविरा करना उनके लिए किसी शर्म की बात नहीं होगी।

rahul gandhi
चारमीनार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अभिवादन करते राहुल गांधी। फोटो एआईसीसी से साभार

खड़गे ने दावा किया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ को भारी संख्या में युवाओं का समर्थन मिल रहा है क्योंकि मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए दो करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं। खड़गे ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर सियासी हमला भी बोला और ,अपने कार्यों से आप उस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जिंदा है और भाजपा से लड़ने को तैयार है।‘
कल की भारत जोड़ो यात्रा इस दृष्टि से भी अहम रही कि यात्रा में दिवंगत दलित छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला भी शामिल हुई और कहा कि यात्रा के प्रति एकजुटता दिखाई दे रही है। राहुल ने रोहित वेमूला को सामाजिक भेदभाव व अन्याय के लिए खिलाफ अपने संघर्ष का प्रतीक करार दिया। रोहित की मौत के बाद देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिवाद के खिलाफ देशभर में आंदोलन हुआ था। बाद में राहुल ने हैदराबाद में चारमीनार के निकट तिरंगा फहराया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments