-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। बारां सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दुकान किराए की बात को लेकर एक 25 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक जावेद हुसैन पुत्र मुन्ना अली निवासी नए महादेव मंदिर के पास नयापुरा थाना बारां सदर को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसको उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक जावेद हुसैन दुकान का किराया लेने के लिए गया हुआ था जहां पर साजिद हुसैन ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को बारां अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने से कोटा रेफर कर दिया गया था। बुधवार सुबह उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया पीड़ित युवक ने बताया कि उसने साजिद हुसैन को दुकान किराए पर दी है। किराया लेने गया तो साजिद हुसैन में किराए देने से इनकार करते हुए पीछे से चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।