
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा । बूंदी जिले में भामाशाह मंडी के बाहर गढ़ा की ट्रॉली लेकर पहुंचे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक बलदेव सिंह 30 पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव चैता तहसील हिंडोली जिला बूंदी को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार जारी है। बूंदी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक हरदेव सिंह अपने एक साथी प्रकाश सिंह के साथ गांव से गड़ा की ट्रॉली लेकर बूंदी भामाशाह मंडी पहुंचा था जहां उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली आगे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से युवक उतर कर नीचे आया। इसी दौरान सामने के ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने धारदार हथियार से युवक के सिर पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे बूंदी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया घायल युवक का उपचार एमबीएस अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित युवक ने बताया कि आगे एक ट्रैक्टर ट्रॉली आरजे 08 आरए-9955 ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रैक्टर चालक बांसी लाल मीणा पुत्र बद्रीलाल मैं धारदार हथियार से पीछे से सिर पर हमला किया।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ट्रैक्टर चालक आरोपी युवक मौके से फरार है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है
















