-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। अज्ञात बदमाशों ने महावीर नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात को घर के बाहर खड़ी फोर्ड़ फीगो कार के कांच तोड़ दिए। बदमाश फरार हो गए। महावीर नगर 2 निवासी धीरज भटनागर ने बताया कि वह अपनी कार को हनुमान मंदिर के पास की गली में खड़ी करके गए थे। देर रात्रि को कुछ अज्ञात युवक आए और उनकी कार के कांच तोड़ कर वहां से भाग गए। उन्होंने महावीर नगर थाने में सूचना दी है। वहीं आस पास के लोगों का कहना है इस तरह की घटना पूर्व में भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस ने ऐसे सिरफिरों को पकड़ा नहीं है।यह घटना सर्दी आते ही क्षेत्र में बढ़ जाती है।
पुलिस ने धीरज भटनागर की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सीसी टीवी कैमरे में अज्ञात व्यक्तियों की तलाश में जुटी।