
डॉ अरविंद सक्सेना की विद्वता से तो वह सभी वाकिफ हैं जो उनको जानते या उनसे शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं लेकिन वह दोस्ती और भाई चारे की मिसाल भी हैं। उनकी यह मिसाल नेचर गाइड और नामचीन फोटोग्राफर एएच जैदी के घर देखने को मिली। डॉ अरविंद सक्सेना प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अपने अजीज दोस्त जैदी के परिवार के साथ रोजा अफ्तार करने पहुंचे। वह पिछले कई वर्षों से हाजी हनीफ जैदी के परिवार के साथ रोजा अफ्तार करने उनके आते हैं। अरविंद सक्सेना का ताल्लुक बूंदी से है। जैदी भाई का ननिहाल भी बूंदी है। इन दोनों की दोस्ती को 50 साल से अधिक हो गए। हालांकि जैदी के मित्रों का दायरा बहुत बडा है। ईद के मौके पर उनके घर पर सभी धर्मों के लोग पहुंचते हैं और ईद की खुशियों के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। इस मौके पर जैदी भाई अपने से छोटों को ईदी देना कभी नहीं भूलते।।