
चेन्नई। पुझल के सकथिवेल नगर स्थित श्री पीपाजी दर्जी समाज मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय श्री पीपाजी महाराज की 702 वीं जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाएगी।
बता दे ं कि श्री पीपाजी क्षत्रिय (दर्जी) समाज चेन्नई के तत्वावधान में आगामी 11 अप्रैल शुक्रवार को संध्या 6:00 से मन्नडी सुंदरकांड समिति के द्वारा श्री भरत मकवाना के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ का वाचन किया जाएगा।
वही ं रात 8:00 बजे से श्रद्धालुओं एवं आमंत्रित जनों को महाप्रसाद कराया जाएगा।
श्री नरेश मरवाना ने बताया कि रात नौ बजे से भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, इस आयोजन में क्षत्रिय दर्जी समाज के लोग चेन्नई के अलग-अलग इलाकों से पधारेंगे।
वही ं अगले दिन शनिवार को सुबह के अल्पाहार के बाद बरघोड़े के साथ झांकियां निकाली जाएगी। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाएंगे।
Advertisement