
चेन्नई। मैथिल परिवार चेन्नई के तत्वावधान में अरूमवाककम स्थित डीजी वैश्णव कॉलेज में आगामी 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य अतिथि तमिलनाडु फायर एंड रेस्क्यू विभाग के डीजीपी आभाष कुमार( आईपीएस) को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह को रंगारंग बनाने के लिए मिथिला के सुप्रसिद्ध गायक विकास झा,सुश्री जुली झा एवं सुश्री स्वाति झा को आमंत्रित किया गया है जो अपने स्वर से मैथिली लोक संगीत से प्रवासी मैथिल समाज को अपने माटी का याद दिलाएंगे, जो पिछले कई दशकों से चेन्नई में प्रवासित है , साथ ही अलग-अलग व्यवसायों जुड़े हुए हैं।
इस आयोजन के लिए श्रोताओं एवं दर्शकों को अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए डोनर्स पास भी शुल्क के साथ जारी की जा रही है।
मैथिल परिवार के अध्यक्ष श्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया की 500 सीटों वाली डीजे वैश्णव कॉलेज सभागार के 80% सीटें बुक हो चुकी है। मैथली परिवार के पदाधिकारी एवं सदस्यों इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
Advertisement