
कोटा । इस्कॉन द्वारा सृष्टि के अधिपति भगवान श्री कृष्ण के प्राकट यह उत्सव पर 7 सितंबर को किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग प्रांगण में प्रातः 5:00 बजे से मंगल दर्शन होंगे 7:30 से 9:00 बजे तक श्रंगार उसके बाद माखन भोग के दर्शन होंगे
इस्कॉन कोटा के प्रभारी मायापुरी दास प्रभु ने बताया कि युवाओं द्वारा कृष्ण लीला ,आनंदमई वातावरण में संकीर्तन नाट्य मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम गीता के श्लोक का पठन ,बच्चों की प्रतियोगिताएं भजन गायन संकीर्तन फूलों से सजावट आदि भव्य आयोजन किया जाएगा।
Advertisement