
कोटा। इस्कॉन द्वारा गोवर्धन पूजा महोत्सव किशोरपुरा स्थित गोविन्द धाम मंदिर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रभारी संजय साहनी, मधु साहनी, भाजपा महिला मोर्चा पूर्व उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, पार्षद धीरेन्द्र चौधरी , सीमा चौधरी आदि ने कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ. अमिता बिरला का स्वागत किया। इस्कॉन कोटा प्रभारी मायापुर वासी दास ने बताया कि गोविन्द धाम मंदिर की सहमति से यहाँ नियमित रूप से इस्कॉन के कार्यक्रम प्रारम्भ हो गए हैं। उसी क्रम में आज गोवर्धन पूजा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे सेकड़ों लोगो ने भाग लिया और कीर्तन के साथ गोवर्धन परिक्रमा भी की। गोवर्धन पूजा के पश्चात सभी लोगो को अन्नकूट महाप्रसादी वितरित की गई। इस्कॉन के भक्त घनश्याम प्रभु, कृष्णा , रामशरणागत, दीपक, रवि सहित इस्कॉन कोटा समिति से जीवनज्योति , चंद्रशेखर, नलिन, विपिन , रणप्रिय आदि भक्त उपस्थित रहे।