hadoti ke yuvraj
हाडोती के युवराज की स्थापना

-अमित पारीक-
कोटा। श्री सिद्धि विनायक नवयुवक मंडल द्वारा नेहरू कॉलोनी गणेश चौक सिविल लाइन्स एन्टी करप्शन ऑफिस के पास नयापुरा कोटा के प्रांगण पर हाडोती के युवराज की स्थापना की गई। प्रति वर्ष यहां हाडोती के युवराज की स्थापना की जाती है लेकिन कोरोना काल के कारण दो वर्ष बाद गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित की गई है।

समिति अध्यक्ष अक्षय पंवार ने बताया कि बुधवार को गणपति स्थापना के बाद नौ सितंबर को गणपति विसर्जन तक अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति के महासचिव अभिषेक सिंगोर ने बताया कि 01 सितंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता, 02 सितंबर को डांस, 03 सितंबर को दंगल, 08 सितंबर को आम भंडारा व 09 सितंबर को हाड़ौती के युवराज का विसर्जन किया जाएगा। समिति सहयोगी राहुल बागड़िया,मोनू थनवाल, कपिल थनवाल,रोहित तेजी,रवि सुमन,जैक सिंगोर हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments