
-सावन कुमार टांक-
कोटा। कोटा डवलपमैंट फोरम की ओर से होली मिलन समारोह निजी होटल में संस्थापक अध्यक्ष टी सी मेहता, राम मदनानी, कृष्णा टुटेजा व कर्नल आर एम जैन के सानिध्य व शिवराज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
उक्त जानकारी महासचिव रमाकांत शर्मा व श्रीमती आशा शर्मा कार्यक्रम संयोजिका ने दी। सदस्यों ने लोकगीत, कविता, नृत्य प्रस्तुत किया। अध्यक्ष शिवराज कुमार को कोटा डेवलपमेंट फोरम की सराहनीय सेवा के लिए हाडोती गौरव अवार्ड प्राप्त करने पर मंचासीन अतिथियों, यज्ञदत्त हाडा अरुण भार्गव ने सम्मानित किया। मुक्ता कुलश्रेष्ठ, यज्ञदत्त हाडा को भी हाडोती गौरव अवार्ड प्राप्त करने पर माल्यार्पण किया गया। बालकल्याण सेवाओं के लिए सराहना की गई संचालन रमाकांत शर्मा महासचिव तथा आशा शर्मा ने किया।