
कोटा के तलवंडी श्री राधाकृष्ण मंदिर में दीपावली – महोत्सव पर ठाकुर श्री का अनुपम श्रंगार किया गया। भगवान को श्री लक्ष्मी नारायण स्वरूप विशेष अलंकारों अलंकृत किया गया। रत्न जड़ित आभूषणों से श्री लक्ष्मी नारायण का श्रंगार किया गया। शनिवार को सायं गोवर्धन पूजा अर्चना की गई व अन्नकूट का महाभोग लगाया गया।
Advertisement