
चेन्नई। तिरुवालूर तालुका के कोटैयूर गांव में बिहार एसोसिएशन के नाम से पंजीकृत फार्म हाउस पर सत्यनारायण भगवान की पूजा आयोजित की गई। पूजा के साथ-साथ भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का भी वाचन किया।
बिहार एसोसिएशन चेन्नई ने अपने संगठन के कार्यालय हेतु चेन्नई से लगभग 50 किलोमीटर दूर कुछ साल पहले एक भूखंड खरीदा था। जिसमें फिलहाल आम का बगीचा भी लगाया गया है।
रविवार को बिहार एसोसिएशन के सदस्यों समेत अध्यक्ष सुशील कुमार धीर एवं सचिव मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम निजी बसों से अपने साजोसामान के साथ फार्म हाउस पर पहुंची।
जहां विधिवत सत्यनारायण भगवान की पूजा एवं कथा सुनाई गई। आगंतुकों एवं पूजा में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के परिवारों के लिए महाप्रसाद का भी व्यवस्था की गई थी।