बिहार एसोसिएशन की ओर से सत्यनारायण भगवान की पूजा

1744603597127

चेन्नई। तिरुवालूर तालुका के कोटैयूर गांव में बिहार एसोसिएशन के नाम से पंजीकृत फार्म हाउस पर सत्यनारायण भगवान की पूजा आयोजित की गई। पूजा के साथ-साथ भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का भी वाचन किया।
बिहार एसोसिएशन चेन्नई ने अपने संगठन के कार्यालय हेतु चेन्नई से लगभग 50 किलोमीटर दूर कुछ साल पहले एक भूखंड खरीदा था। जिसमें फिलहाल आम का बगीचा भी लगाया गया है।

1744603597132
रविवार को बिहार एसोसिएशन के सदस्यों समेत अध्यक्ष सुशील कुमार धीर एवं सचिव मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम निजी बसों से अपने साजोसामान के साथ फार्म हाउस पर पहुंची।
जहां विधिवत सत्यनारायण भगवान की पूजा एवं कथा सुनाई गई। आगंतुकों एवं पूजा में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के परिवारों के लिए महाप्रसाद का भी व्यवस्था की गई थी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments