
-विष्णुदेव मंडल-

चेन्नई। अरूमवाककम स्थित डीजी वैष्णव कॉलेज सभागार में मैथिल परिवार चेन्नई के तत्वावधान में होली मिलन समारोह हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लगभग 4:00 बजे मुख्य अतिथि तमिलनाडु के डीजीपी फायर एंड रेस्क्यू विभाग श्री आभाष कुमार आईपीएस द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
मिथिला से आए सुप्रसिद्ध मैथिली गायिका सुश्री स्वाति झा ने भगवती वंदना जय जय भैरवी असुर भयावनी पशुपति भामिनी निमाया…. से की।
उसके बाद सिंगर विकास झा एवं जूली झा ने एक से बढ़कर एक होली के गीत एवं मैथिली गीतों की प्रस्तुति दी। भोजपुरी श्रोताओं के लिए उन्होंने कई ऐसे भी गाने गए ताकि भोजपुरी सुनने वाले भी इस आयोजन का लुत्फ उठा सकें।
मिथिला के सिया धीया … कोना टुटलौ मोती के हार कोना कय मिटलौ तोहर श्रंगार…. एवं छोड़ु छोड़ु सैंया भोर गेलै … आदि गीतों पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई एवं गायक गायिकाओं को पुरस्कृत भी किया। यह कार्यक्रम रात 9:30 बजे तक चला और लोग पारंपरिक मैथिली गीत एवं भोजपुरी गीत सुनते रहे।
इस आयोजन का खास रहा श्री विकास झा और जूली झा द्वारा प्रस्तुत जट -जटिन गीत जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा एवं इनाम भी बनते नजर आए।
उल्लेखनीय है की मैथिल परिवार चेन्नई ने इस बार लगभग सभी श्रोताओं को भी पाग-दोपटा, रंग और गुलाल से स्वागत किया। जहां पुरुष श्रोताओं को पुरुष शॉल भेंट की वहीं महिलाओं को मैथिल परिवार की महिला सदस्यों ने शाल ओढाकर स्वागत किया। श्रोताओं के लिए आयोजन समिति नाश्ते एवं मिथिला के पकवान का भी उत्तम प्रबंध किया था जिसका आनंद श्रोताओं ने जमकर उठाया।