
-विष्णुदेव मंडल
चेन्नई। कावाकरै स्थित रानी सेनगुप्ति मैरिज हाल में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी 6 अप्रैल रविवार को संध्या पर रामनवमी महोत्सव मनाया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय कीर्तन प्रेमियों द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी , जिसमें माधवरवम,लक्ष्मीपुरम विनायकपुरम,कोलातुर, रेडहिल्स सकथिवेल नगर ,बालाजी नगर तिरु नीलकंठ नगर महालक्ष्मी नगर आदि इलाके के प्रवासी उत्तर भारतीय परिवार आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से शुरू होकर रात 8:30 बजे तक होगी उसके बाद श्रद्धालुओं और भक्तजनों के लिए महाप्रसादम की व्यवस्था की गई है । संस्था के सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं।
Advertisement