
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कर्म योगी सेवा संस्थान के संयोजन में आयोजित हुई 16 दिवसीय श्राद्ध-श्रद्धांजलि महोत्सव के अंतर्गत नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित हनुमान टेकरी पर 22 सितंबर गुरुवार बारस का श्राद्ध दिवंगत साधु-संन्यासियों को समर्पित किया गया।
संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने बताया कि इस अवसर पर टेकरी पर पधारे नागा सन्यासियों में प्रमुख बाबा बालक दास वैष्णवी अखाड़े जूनागढ़ जूना अखाड़े निरंजनी अखाड़े के 24 नागा साधु महात्माओं का तर्पण के पश्चात माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कोटा (उत्तर) अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मी नारायण गर्ग, हेमंत सिंह, नीलम सिंह, कमल सिंह सोलंकी, नंद कंवर द्वारा सभी महात्माओं को सम्मानित किया गया पितृपक्ष के आज से आखिरी 4 दिन बेहद खास होते हैं। इनमें हर दिन विशेष श्राद्ध किया जाएगा 23 को पितरों का नक्षत्र होने से मघा श्राद्ध 24 को अकाल मृत्यु वालों का और 25 को सभी सर्व पितरों को समर्पित अमावस्या का श्राद्ध के साथ आयोजन का समापन होगा

















