
-मैथिल समाज के जोड़ने के प्रयास
-विष्णुदेव मंडल-
चेन्नई। मैथिल परिवार चेन्नई के तत्वावधान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अगले साल 2025 में होने वाले सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु जूम मीटिंग की गई जिसमें सैकड़ों मैथिल परिवार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में इस बात की मुख्य रूप से चर्चा की गई कि चेन्नई समेत तमिलनाडु के किसी भी क्षेत्र में निवास कर रहे मैथिल समाज के लोगों को खोजबीन हो, वह कहाँ और किस व्यवसाय या रोजगार से जुड़े हुए हैं? यदि वह किसी तरह से तकलीफ में है तो उनके लिए मैथिल परिवार उनके निदान एवं मदद के लिए आगे आएं।
मैथिल परिवार के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि इस बार 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें मिथिला के सुप्रसिद्ध लोक गायक विकास झा एवं गायिका सुश्री जुली झा को निमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में बडी संख्या में मैथिली समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए डीजी वैष्णव कालेज के सभागार को बुक कर लिया गया है।