baran mele ki file photo
बारां डोल मेले की फाइल फोटो

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। जलझूलनी एकादशी का त्योहार आते ही राजस्थान के हाडोती अंचल में बारां के प्रसिद्ध डोल ग्यारस के मेले की तस्वीर सामने आ जाती है जिसे बड़े ही भव्य तरीके से हर साल आयोजित किया जाता रहा है लेकिन डोल ग्यारस पर मेलों के आयोजन की परंपरा अकेले बारां में ही नहीं है बल्कि रियासतकाल में यह मेले समूचे हाडोती अंचल में आयोजित किए जाते रहे हैं तथा इसे अब भी बदले हुए विकसित स्वरूप के साथ आयोजन किया जाएगा।

कृष्ण बलदेव हाडा

ठाकुर जी श्री लक्ष्मी नारायण जी की सवारी निकाली जाती थी

कोटा में वर्तमान में जलझूलनी एकादशी पर बड़े पैमाने पर मेले आदि का आयोजन नहीं होता लेकिन रियासतकाल में इस दिन कोटा में बड़े धूमधाम से ठाकुर जी श्री लक्ष्मी नारायण जी की सवारी निकाली जाती थी। कोटा के जाने-माने इतिहासकार स्वर्गीय डा. जगत नारायण की पुस्तक ” कोटा के महाराव उम्मेद सिंह द्वितीय एवं उनका समय” में उल्लेख किया गया है कि जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी की सवारी गढ़ से रवाना होकर पाटनपोल होते हुए भट्ट जी के घाट पहुंचती थी। इस सवारी के दर्शन और इस अवसर पर आयोजित होने वाले उत्सव को देखने के लिए अपार भीड़ आती थी और ड़ोल यात्रा के मार्ग के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता था। वापसी में गढ़ पहुंचने पर ठाकुर जी लक्ष्मी नारायण को तोपों की सलामी दी जाती थी।

मेले की फाइल फोटो

बारां में सवारियां निकालने एवं मेला आयोजित करने की परंपरा 

अब कोटा में यह परंपरा समाप्त हो चुकी है लेकिन हाडोती संभाग के बारां में बड़े पैमाने पर डोल ग्यारस पर सवारियां निकालने एवं मेला आयोजित करने की परंपरा अभी भी साकार होती है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दो साल तक रोक के बाद इस साल 7 सितंबर से बारां में डोल मेला आयोजित किया जाएगा। बारां नगर परिषद की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले में 57 से भी अधिक देव विमान निकाले जाने की उम्मीद है जिन्हे देखने के लिए बारां ही नहीं बल्कि हाडोती संभाग में खासतौर से बारां जिले के ग्रामीण अंचल व पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाको से हजारों की संख्या में लोग आएंगे। यह सभी देव विमान श्रीजी चौक से ड़ोल तालाब की पाल पहुंचेंगे जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ डोल मेला शुरू होगा। बारां जिले के अंता नगर में भी ड़ोल मेला आयोजित होगा जबकि वहां सोमवार को चार दिवसीय तेजाजी मेला प्रारंभ हुआ।

बूंदी में रावला चौक के श्री रघुनाथ मंदिर से डोल यात्रा निकाली जाएगी

कोटा संभाग के बूंदी में भी मंगलवार, 6 सितंबर की शाम को रावला चौक के श्री रघुनाथ मंदिर से डोल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान रघुनाथ जी के साथ श्री गोविंदनाथ, श्री पीतांबर के विमान सम्मिलित होंगे। यह डोल यात्रा श्री रंगनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर बूंदी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रामबाग के राम घाट पहुंचेगी जहां भगवान रंगनाथ जी की प्रतिमा की स्नान के बाद पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद यह डोल यात्रा वापस रावला चौक में श्री रंगनाथ मंदिर पहुंचेगी जहां आरती की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के डोल यात्रा में सम्मिलित होने की उम्मीद है।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments