
कोटा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन कोटा में वार्षिक उत्सव तथा पुरस्कार वितरण एवं पूर्व छात्र मिलन भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर अमृता दुहन एस पी कोटा सिटी, ने विद्यार्थियों को किसी अन्य से कम नहीं समझ कर, ऊंचा लक्ष्य साधने और कड़ी मेहनत करने हेतु मनोबल प्रदान किया। उन्होंने वार्षिक उत्सव में प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की तारीफ की एवं बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें सरकारी स्कूल में लगन से पढ़कर सफलता पाने का मूल मंत्र दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विविधता में एकता एवं तनाव प्रबंधन पर रोचक प्रस्तुतिया दी गई। राजस्थानी संस्कृति को नृत्य के रूप में एवं छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। समारोह में एडीपीसी समसा श्री रुपेश सिंह ,श्रीमती रितु शर्मा CBEEO कोटा शहर ,श्री यतीश कुमार विजयवर्गीय ,श्री राजेंद्र सिंह तालचिड़ी अध्यक्ष रोपा, श्री मुकेश चौधरी निदेशक Ramah finesery ,श्री राम मदनानी अध्यक्ष लायंस क्लब,श्रीमती डॉली मदनानी सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए एवं पूर्व छात्रो एवं भामाशाहों का विद्यालय में स्वागत किया गया। श्रीमती निधि गांधी प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।