
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों एवं तंबाकू मुक्त परिसर निर्माण समिति के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को तृतीय एक दिवसीय विशेष शिविर एवं तंबाकू मुक्त परिसर एवं नशा मुक्ति जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आर के साहनी्, विशिष्ट अतिथि यज्ञदत्त हाड़ा तथा समाज सेवी पंकज शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रोशन भारती ने की। विशिष्ट अतिथि पंकज शर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को नशे से मुक्त करने के लिए समाज में किस प्रकार प्रचार प्रसार करना चाहिए, उसकी युक्तियों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि हमें तंबाकू का उपभोक्ता नहीं बनना चाहिए। विभिन्न समुदायों में नशे की परंपरा निरंतर बढ़ती जा रही है लोग धीरे-धीरे नशे के आदी होते जा रहे हैं जबकि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने संपूर्ण समाज को नशे से मुक्त रहने के लिए निरंतर प्रयास करें। उनके द्वारा स्वयंसेवकों को नशे के विभिन्न स्वरूपों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर सी साहनी ने तम्बाकू से होने वाली विभिन्न हानियों पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य वर्धक क्रियाओं पर सभी स्वयं सेवकों का ध्यान केन्द्रित कराया। संपूर्ण सत्र अतरूक्रियात्मक वार्ता से युक्त रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रोशन भारती ने कहा कि युवाओं की दिल में चिंगारी होती है जो किसी भी सामाजिक बुराई को देखते ही जलनी चाहिए। इसी चिंगारी का प्रयोग उन्हें समाज को नशे से मुक्त करने में करना है। नशे से दूरी स्वास्थ्य के लिए है जरूरी इसके साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्रों को नशे से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के रुपरेखा के प्रारूप की जानकारी प्रो. आदित्य गुप्ता जी ने सबके समक्ष रखी। अंत में कार्यशाला में सभी का धन्यवाद ज्ञापन डॉ समय सिंह मीना ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंचल गर्ग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रसीला तथा डॉ.कल्पना श्रृंगी की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य डॉ रामावतार मेघवाल, डॉ वन्दना शर्मा, डॉ अमिताभ वासु, डॉ विवेक शंकर, डॉ संजय कुमार लकी, डॉ संदीप चौहान आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम के शोभा में वृद्धि की। स्वयंसेवको ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया।