एमसीसी ने आल इंडिया कोटे के लिए संशोधित आवंटन जारी किया

aiims delhi 01
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)

– 43 प्रतिबंधित कैंडिडेट्स को हटा कर पुनः संशोधित आवंटन सूची जारी की

– 25 अगस्त सुबह 11 बजे तक दी जा सकती है आपत्ति

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शनिवार शाम वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर आल इंडिया 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा के लिए संशोधित सीट आवंटन जारी किया। इसके साथ ही शुक्रवार रात को जारी किया गया आवंटन हटा लिया गया। संशोधित परिणाम 43 स्टूडेंट्स को प्रतिबंधित करने के बाद घोषित किया गया है।

इसमें एम्स संस्थान, जिपमेर संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी पुणे तथा सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीटूट्स की एमबीबीएस की सीटों के लिए आवंटन शामिल है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने सभी कैंडिडेट्स की जानकारी के लिए नोटिस जारी किया है कि नीट-यूजी काउंसलिंग के राउंड-1 के लिए संशोधित प्रोविजनल रिजल्ट- द्वितीय अब वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रोविजनल परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने एक पत्र के आधार पर 43 नीट-यूजी कैंडिडेट्स को प्रतिबंधित किया था। अतः 43 कैंडिडेट्स को प्रतिबंधित करने के बाद संशोधित परिणाम अब नए सिरे से घोषित किया गया है। परिणाम में किसी भी विसंगति को तुरंत डीजीएचएस के एमसीसी को 25 अगस्त को सुबह 11ः00 बजे तक ईमेल आईडीः mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा सकता है, जिसके बाद प्रोविजनल रिजल्ट को फाइनल माना जाएगा।

पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने कैंडिडेट्स को आगे सूचित किया है कि संशोधित प्रोविजनल रिजल्ट-द्वितीय केवल इंडिकेटिव है और परिवर्तित भी हो सकता है। कैंडिडेट्स प्रोविजनल परिणाम में अलॉटेड सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल परिणाम को कानून की अदालत के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है। अतः कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही अलॉटेड कॉलेज/संस्थान से संपर्क करें और एमसीसी वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही संपर्क करें।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments