
-अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे
– सावन कुमार टॉक –

कोटा। कृषि विश्वविद्यालय, कोटा का षष्ठम् दीक्षान्त समारोह 13 मार्च सोमवार को दोपहर 12.00 बजे यूआई.टी. सभागार, श्रीनाथपुरम, कोटा में आयोजित किया जावेगा। समारोह की अध्यक्षता श्री कलराज मिश्र, कुलाधिपति एवं राज्यपाल राजस्थान करेंगे साथ ही अध्यक्षीय उद्बोधन व आर्शीवचन प्रदान करेंगे। दीक्षान्त अतिथि डॉ. शांति लाल मेहता पूर्व उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली तथा पूर्व कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा दीक्षान्त उद्बोधन दिया जावेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अभय कुमार व्यास द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं विश्वविद्यालय प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावेगा।
कुलपति डॉ. अभय कुमार व्यास ने पत्रकार वार्ता के दोरान बताया कि समारोह में ट्राइकोडरमा प्रयोगशाला एव उन्नत दलहनी फसलों दिन में काबुली चना तथा उड़द 5 का लोकार्पण भी किया जाएगा साथ ही विभिन्न विषयों पर रिसर्च कर संपादित की गई पुस्तिकाओं जो किसान और उद्यमियों लिए उपयोगी सिद्ध होगी का विमोचन भी होगा।
ये भी रहेंगे मौजूद
=============
दीक्षान्त समारोह में सदस्य प्रबंधन मण्डल, विद्या परिषद, महाविद्यालयों के अधिष्ठातागण, विश्वविद्यालय के निदेशकगण, वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक, सम्पदा अधिकारी एवं विश्वविद्यालय की सभी ईकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. मुकेश चन्द गोयल निदेशक पी.एम.एण्ड ई.भी उपस्थित रहे।
527 अभ्यर्थियों को उपाधियां, 23 को स्वर्ण पदक
=====================
दीक्षान्त समारोह के दौरान राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा कृषि, उद्यानिकी एवं वानिकी संकायों में कुल 527 अभ्यर्थियों को उपाधियों प्रदान की जायेंगी, जिनमें स्नातक के 434. स्नातकोत्तर के 86 तथा विद्या वाचस्पति के 7 अभ्यर्थी शामिल हैं। दीक्षान्त समारोह में कुल 23 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जायेंगे जिसमें से 8 स्वर्ण पदक स्नातक अभ्यर्थियों को तथा 15 स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को प्रदान किये जायेंगे। इन स्वर्ण पदकों में 2 स्नातक अभ्यर्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक तथा 2 स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाना भी सम्मिलित है। इस समारोह में अकादमिक वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेंगी।
अकादमिक वर्ष 2020-21 हेतु रिशिका चौधरी स्नातक (ऑनर्स) उद्यानिकी व अकादमिक वर्ष 2021-22 हेतु निशा नेहरा स्नातक (ऑनर्स) कृषि को कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जावेगा।
इसी प्रकार अकादमिक वर्ष 2020-21 हेतु हेमन्त यादव स्नातकोत्तर (कृषि) आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन तथा वर्ष 2021-22 हेतु सुश्री उदिती धाकड स्नातकोत्तर (कृषि) शस्य विज्ञान को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जावेगा।
दीक्षान्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले कुल 527 अभ्यर्थियों में से 304 छात्र तथा 223 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार कुल 23 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से 9 छात्र तथा 14 छात्राएं शामिल हैं।
डिग्री होगी खास-
कृषि विश्वविद्यालय कोटा की परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार डिग्री खास तैयार की गई है 25 तरह के सुरक्षा फीचर्स डाले गए हैं. जिनके कारण डिग्री का किसी प्रकार का मिस यूज नहीं किया जा सकेगा साउथी इन फीचर्स के माध्यम से जाली व ओरिजिनल डिग्री में अंतर भी स्पष्ट नजर आया

















