कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में मॉडल स्टेट राजस्थान की फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित प्रतियोगिताएं सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कराई जा रही हैं। प्रश्नोत्तरी मौखिक प्रतियोगिता कराई गई प्रतियोगिता के प्रथम चरण में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में प्रश्नोत्तरी वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता आयोजित की गई इनमें राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं राज्य सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंधित विषयों पर विभिन्न वस्तुनिष्ठ और अतुल लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे गए। विभिन्न कक्षाओं में विजेता छात्र-छात्राओं के मध्य चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरुण बीए प्रथम वषर्, द्वितीय स्थान टिना वर्मा बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान मोहित कुमार कक्षा बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता समिति संयोजक डॉ सीमा चौहान के निर्देशन में समिति सदस्य रामअवतार मेघवाल डॉ समय सिंह मीणा, डॉ चंचल गर्ग डॉ रसिला ने महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों में कक्षा वार प्रश्नोत्तरी की लिखित परीक्षा का के प्रथम चरण में प्रातः 10 से 11 बजे तक आयोजन किया गया। प्रत्येक कक्षा में एक ही समय में इस प्रतियोगिता का संचालन किया गया। राज्य सरकार की सभी योजनाओं को शामिल करते हुए 30 अति लघु उत्तरात्मक प्रश्न पूछे गए द्वितीय चरण में कक्षा वार प्रथम तीन विजेताओं के मध्य पुनः लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें से प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निहाल पंकज बीए द्वितीय वर्ष स्थान मोहित कुमार बीए प्रथम वर्ष ज्योति शर्मा प्रथम वर्ष में प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता समिति संयोजक डॉ राम अवतार मेघवाल डॉ समय सिंह मीणा डॉ चंचल गर्ग डॉ रसिला ने किया।

इसी क्रम में आशु भाषण प्रतियोगिता 21 दिसंबर को आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्तर पर कुल 876 विद्यार्थियों ने एवं द्वितीय स्तर पर कुल 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रथम स्थान उजमा खानम एम ए फाइनल अंग्रेजी, द्वितीय स्थान दूद्धाराम इ.ं. फर्स्ट ईयर, पूर्णिमा भारद्वाज इ.ं. सेकंड ईयर, तृतीय स्थान राजनंदिनी भारद्वाज उ.ं. प्रीवियस ड्राइंग एंड पेंटिंग किरण कुमारी ड्राइंग एंड पेंटिंग ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सीमा चौहान ने की। निर्णायक डा उषा व्यास , डॉ सीमा गुप्ता रही प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर संध्या गुप्ता ने किया प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ मनोरंजन सिंह एवं डॉ कल्पना श्रृंगी ने सहयोग लिया। डॉक्टर सीमा चौहान ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

















